हार्दिक पांड्या ने पिछले साल कमाए थे ₹25 करोड़ कुछ ऐसे खर्च करते हैं अपना पैसा - khabri2020

Khabri2020 न्यूज़ हिंदी न्यूज़: पढ़ें देश-विदेश के ताज़ा हिंदी समाचार Khabri2020 पर. पाएं धर्म, क्रिकेट, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी,और बहुत सी ताजा खबरे

Breaking

Wednesday, April 29, 2020

हार्दिक पांड्या ने पिछले साल कमाए थे ₹25 करोड़ कुछ ऐसे खर्च करते हैं अपना पैसा

हार्दिक पांड्या ने पिछले साल कमाए थे ₹25 करोड़ कुछ ऐसे खर्च करते हैं अपना पैसा 

आज इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के धांसू ऑलराउंडर हार्दिक पांडे के बारे में बताने जा रहे हैं जो कमाई के मामले में भी बहुत ही आगे निकल गए हैं एक समय गरीबी में अपना जीवन व्यतीत करने वाले हार्दिक पांडे की किस्मत चमकी जब उन्हें पहली बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस में खेलने का मौका मिला।
उसके बाद मैंने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई और अब वह भारतीय टीम का मुख्य हिस्सा बन चुके 

हाल ही में फोर्ब्स की रिपोर्ट की मानें तो हार्दिक पांडे ने साल 2019 में तकरीबन ₹25 करोड़ कमाए हैं।
इस कमाई में बीसीसीआई से ग्रेड बी के तहत साल में मिलने वाले तीन करोड़ रुपये की रकम भी शामिल है इसके अलावा उन्हें मुंबई इंडियंस से सालाना फीस के रूप में भी 11 करोड़ रुपये मिले  इसके अलावा हार्दिक गल्फ ऑयल, बोट, डेनिस और स्टार स्पोर्ट्स जैसे बड़े ब्रांडों के साथ सालाना अनुबंधो से मोटी कमाई करते हैं।
हार्दिक की लाइफस्टाइल कैसी है, यह भी सभी क्रिकेटप्रेमी बखूबी जानते हैं इस 26 साल के ऑलराउंडर के पास रोवर रेंज की रोव वॉग्वे और शानदार मर्सीडीज एएमजी जी63 एसयूवी गाड़ी है इसे उन्होंने 2.19 करोड़ रुपये में खरीदा था।

मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले हार्दिक अब वडोदरा में 6,000 स्कवॉयर फीट के पेंथहाउस में रहते हैं वहीं, वह अपनी कमाई का अच्छा-खासा हिस्सा फैशन और बाकी उत्पादों पर खर्च करते हैं हार्दिक को अरमानी, गु्क्की, लुईस वुईटन और बलमैन पैरिस जैसे महंगे ब्रांडों के कपड़े पहने देखा जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY DOUBTS, PLEASE LET ME KNOW