ग्रीन जोन के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने लागू किया 21 दिनों का फॉर्मूला
नई दिल्ली (New Delhi) . कोरोना संकट से जूझ रहे देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) का दूसरा चरण समाप्त होने वाला है. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ग्रीन जोन का नियम बदल दिया गया है. अब जिन जिलों में पिछले 21 दिनों से कोई नया केस नहीं आएगा, उन्हें ग्रीन जोन में शामिल किया जाएगा. पहले 28 दिनों में नया केस नहीं आने पर ग्रीन जोन का दर्जा मिलता था.
स्वास्थ्य मंत्रालय के नए वर्गीकरण के अनुसार, एक जिले को ग्रीन जोन के रूप में माना जाएगा, अगर पिछले 21 दिनों में (पहले के 28 दिनों के बजाय) कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. मंत्रालय ने देश के 319 जिलों को ग्रीन जोन घोषित किया है. वहीं, 134 जिले रेड जोन और 284 जिले ऑरेंज जोन घोषित किए गए हैं. दिल्ली, मुंबई (Mumbai) , चेन्नई, कोलकाता (Kolkata) , हैदराबाद, Bengaluru और अहमदाबाद (Ahmedabad) सहित सभी मेट्रो शहर को रेड जोन घोषित किया गया है. इसके अलावा महाराष्ट्र (Maharashtra) में 14 जिले, दिल्ली के सभी 11 जिले, तमिलनाडु के 12 जिले, यूपी में 19 जिले, पश्चिम बंगाल में 10 जिले, गुजरात-एमपी में 9 जिले और राजस्थान में 8 जिलों को रेड जोन घोषित किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बिहार के 20, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 36, तमिलनाडु के 24, राजस्थान के 19, पंजाब के 15, मध्य प्रदेश के 19, महाराष्ट्र (Maharashtra) के 16 जिले ऑरेंज जोन में शामिल किया है. वहीं, असम के 30, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के 25, अरुणाचल प्रदेश के 25, मध्य प्रदेश के 24, ओडिशा के 21, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 20, उत्तराखंड के 10 जिले को ग्रीन जोन की लिस्ट में हैं. इस बीच देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हजार 43 गई है. बीते 24 घंटे में देशभर में 1823 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से अब तक कुल 1147 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 67 लोगों की मौत बीते 24 घंटे में हुई है. अब तक 8889 लोग ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस 25 हजार 7 हो गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बिहार के 20, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 36, तमिलनाडु के 24, राजस्थान के 19, पंजाब के 15, मध्य प्रदेश के 19, महाराष्ट्र (Maharashtra) के 16 जिले ऑरेंज जोन में शामिल किया है. वहीं, असम के 30, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के 25, अरुणाचल प्रदेश के 25, मध्य प्रदेश के 24, ओडिशा के 21, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 20, उत्तराखंड के 10 जिले को ग्रीन जोन की लिस्ट में हैं. इस बीच देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हजार 43 गई है. बीते 24 घंटे में देशभर में 1823 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से अब तक कुल 1147 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 67 लोगों की मौत बीते 24 घंटे में हुई है. अब तक 8889 लोग ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस 25 हजार 7 हो गए हैं.
No comments:
Post a Comment
IF YOU HAVE ANY DOUBTS, PLEASE LET ME KNOW