स्टाइलिश दिखना है तो अपने चेहरे के अनुसार हेयर स्टाइल्स - khabri2020

Khabri2020 न्यूज़ हिंदी न्यूज़: पढ़ें देश-विदेश के ताज़ा हिंदी समाचार Khabri2020 पर. पाएं धर्म, क्रिकेट, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी,और बहुत सी ताजा खबरे

Breaking

Saturday, May 2, 2020

स्टाइलिश दिखना है तो अपने चेहरे के अनुसार हेयर स्टाइल्स

स्टाइलिश दिखना है तो अपने चेहरे के अनुसार हेयर स्टाइल्स


लाइफ़स्टाइल डेस्क। मेकअप हो या फिर हेयर स्टाइल अगर चेहरे के शेप के अनुसार ही किया जाये तो आपका लुक बेहतरीन हो सकता है. यहां हम हेयर स्टाइल्स की बात कर रहे हैं कि आपके फेस के अनुसार कौनसा हेयर स्टाइल आप पर सूट करेगा. अक्सर देखने में आता है कि अगर लड़कियों को किसी का हेयरस्टाइल अच्छा लगता है तो वह उसे कॉपी करने में लग जाती हैं, लेकिन उन पर वह स्टाइल नहीं जंचता. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हेयरस्टाइल आपके फेसशेप के अनुसार नहीं होता. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आपके फेसशेप के अनुसार कैसा हो आपका 

हार्ट शेप फेस
https://khabari2020.blogspot.com/2020/05/style-hairstyle-with-looking-smart.html
 
अगर आपका चेहरा हार्ट शेप है तो आप सॉफ्ट वेव्स स्टाइल रख सकती हैं. वहीं लंबे बाल होने पर लेर्यड वेव्स रखे जा सकते हैं. आप डीप साइड पार्ट रख सकती हैं, वहीं जहां तक हो मिडिल पार्टिंग व शार्ट व बेबी बैंग्स रखने से बचें.

ओवल फेस
https://khabari2020.blogspot.com/2020/05/style-hairstyle-with-looking-smart.html
 
यह फेस शेप सबसे अच्छा माना जाता है. आप ब्लंट बॉब कट रख सकती हैं. वहीं शोल्डर लेंथ लेर्यड स्टाइल, स्लीक हेयर स्टाइल भी इस चेहरे पर रखा जा सकता है. इसके अलावा शार्ट हेयर में बैंग्स व ब्लंट स्टाइल भी कैरी किया जा सकता है

राउंड फेस
https://khabari2020.blogspot.com/2020/05/style-hairstyle-with-looking-smart.html
 
ऐसे चेहरे की लंबाई और चौड़ाई एकसमान होती है और कानों और गालों की तरफ का एरिया काफी ब्रौड होता है, ऐसे में फेस को लंबा और पतला दिखाने के लिए आप को जरूरत है. राउंड फेस पर डीप साइड पार्ट, स्लिक बैक, हाई पोनीटेल व पिक्सी कट टाई किया जा सकता है. वहीं कोशिश करें कि आप वाइड कर्ल स्टाइल अपने बालों पर न बनाएं.

डायमंड फेस
https://khabari2020.blogspot.com/2020/05/style-hairstyle-with-looking-smart.html
 
ऐसे चेहरे के फोरहेड व जोलाइन की चौड़ाई एकसमान होती है. वहीं चीकबोन्स चेहरे के वाइडेस्ट पार्ट होते हैं. अगर आपका डायमंड फेस है तो आप लॉन्ग साइड बैंग्स, स्लीक स्टेट हेयर विद मिडिल पार्ट व स्लीक हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल बना सकती हैं. वहीं कोशिश करें कि आप हैवी राउंड बैंग्स व स्टेट बैंग्स स्टाइल न बनाएं.

स्क्वेयर फेस

https://khabari2020.blogspot.com/2020/05/style-hairstyle-with-looking-smart.html

इस तरह के चेहरे के फोरहैड, चीकबोन्स और जौ लाइन आमतौर पर एकसमान ही होती हैं. अगर आपका फेस स्क्वेयर है और बाल लंबे हैं तो आप स्टेट हेयर विद लॉन्ग हेयर टाई कर सकती हैं. वहीं लॉन्ग लेर्यड हेयर विद मिडिल पार्टिंग भी ऐसे चेहरे पर.

ओबलौंग फेस
https://khabari2020.blogspot.com/2020/05/style-hairstyle-with-looking-smart.html
 
यह फेस काफी हद तक ओवल फेस की तरह दिखता है, लेकिन ओवल से ज्यादा लंबा होता है. इसलिए आपका हेयरस्टाइल ऐसा होना चाहिए जो आपके चेहरे की लंबाई को कम करें और चौड़ाई को बढ़ाए. आपके चेहरे पर बीची वाल्यूम वेव्स खूब जंचता है.

No comments:

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY DOUBTS, PLEASE LET ME KNOW