3 मई के बाद जानिए Lockdown में कैसा रहेगा आपके अपने शहर का सीन - khabri2020

Khabri2020 न्यूज़ हिंदी न्यूज़: पढ़ें देश-विदेश के ताज़ा हिंदी समाचार Khabri2020 पर. पाएं धर्म, क्रिकेट, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी,और बहुत सी ताजा खबरे

Breaking

Saturday, May 2, 2020

3 मई के बाद जानिए Lockdown में कैसा रहेगा आपके अपने शहर का सीन

3 मई के बाद जानिए Lockdown में कैसा रहेगा आपके अपने शहर का सीन


मरने के बाद इतने करोड़ की संपत्ति अपने पत्नी और दोनों बेटों के नाम छोड़ गए इरफ़ान खान 3 मई के लॉक डाउन की अवधि अब बस 2 दिन के बाद खत्म होने को है, अब सवाल ये है कि क्या 3 मई के बाद लॉक डाउन जारी रहेगा या फिर इसमें कुछ ढिलाई बरती जा सकती है। मध्य प्रदेश के हालात को देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि जो इलाके रेड जोन में हैं वहां फिलहाल किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। प्रदेश के जो इलाके ऑरेंज जोन में हैं वहां कुछ प्रतिबंध के साथ आर्थिक गतिविधियों को मंजूरी दी जा सकती है। ग्रीन जोन में लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है। लेकिन बार बार एक बात पर जोड़ दिया जा रहा है वो है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी होगा, साथ ही साथ मास्क लगाना भी लोगों के लिए अनिवार्य किया जाएगा। बात करे मध्य प्रदेश की तो CM ने इस आदेश का पालन करने को कहा है। 3 मई के बाद लॉकडाउन आगे बढ़ाएंगे योगी सरकार, लेकिन इस नए फॉर्मूला से होगा काम 3 मई के बाद मध्य प्रदेश में ऐसी हो सकती है स्थिति ग्रीन ज़ोन-ग्रीन ज़ोन में सभी तरह की आर्थिक गतिविधियों को इजाजत दी जाएगी-सोशल डाटेंसिंग का पालन करते हुए सभी तरह की दुकानें और कारखानों को खोलने की मंजूरी दी जाएगी-सरकारी और निजी संस्थाओं के दफ्तर भी खोले जाएंगे. येलो ज़ोन-इन जोन में कंटेन्मेंट एरिया को छोड़कर बाकी जगहों पर आर्थिक गतिविधियों को मंजूरी दी जाएगी। रेड ज़ोन-भोपाल, इंदौर, उज्जैन जैसे रेड ज़ोन में फिलहाल कोई बड़ी छूट नहीं मिलेगी-यहां लॉक डाउन वैसा ही रह सकता है जैसा अभी चल रहा है। हवाई, रेलहोटल व्यवसाय, सिनेमा हॉल, मॉल, शॉपिंग कॉ्म्प्लेक्स बंद रहेंगे, किसी भी प्रकार की सामूहिक गतिविधि, धार्मिक स्थल, धार्मिक सभाएं, अंतिम यात्रा में 20 से अधिक लोग नहीं हो सकेंगे शामिल

No comments:

Post a Comment

IF YOU HAVE ANY DOUBTS, PLEASE LET ME KNOW